Quantcast
Channel: विविधा : GS TIMES IAS-PCS posts
Viewing all articles
Browse latest Browse all 108

LCA तेजस सिंगापुर एयर शो-2022 में भाग लेगा

$
0
0

GS TIMES CURRENT AFFAIRS FOR UPSC AND STATE CIVIL SERVICES PRELIMS EXAMINATIONS

भारतीय वायु सेना की एक 44 सदस्‍यीय टुकड़ी ‘सिंगापुर एयर शो- 2022‘ में भाग ले रही है। इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा।

  • सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्‍पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्‍ध कराता है।
  • भारतीय वायु सेना विश्‍वभर के प्रतिभागियों के साथ स्‍वदेशी तेजस एमके-1 एसी प्रस्‍तुत करेगी।
  • एयर शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने तथा आरएसएएफ (रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स) तथा अन्‍य प्रतिभागी टुकडि़यों के साथ परस्‍पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है।
  • इससे पूर्व, भारतीय वायु सेना ने स्‍वदेशी विमानों को प्रदर्शित करने तथा एरोबैटिक्‍स टीमों का निर्माण करने के लिए मलेशिया में एलआईएमए-2019 तथा दुबई एयर शो-2021 जैसे समान प्रकार के एयर शो में भाग लिया था।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

The post LCA तेजस सिंगापुर एयर शो-2022 में भाग लेगा appeared first on GS TIMES IAS-PCS.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 108

Latest Images

Trending Articles





Latest Images